- Ratn Sanjay (IPS)
- Superintendent of Police (Muzaffarpur) Bihar
- March 31, 2008
Appreciated By - Ratn Sanjay (IPS) - Superintendent - of - Police - Muzaffarpur - Bihar
बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान, कलमबाग चौक, मुजफ्फरपुर द्वारा संचालित बाबा गरीबनाथ मूक बधिर विद्यालय मूक-बधिर बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए पिछले कई वर्षों से अथक प्रयासरत है. आपके नेतृत्व में मैंने पिछले ढाई सालों में इस विद्यालय द्वारा की जा रही संवेदनशील मानवीय सेवा को नजदीक से देखा है. मै इस महान यज्ञ को फलीभूत होने की शुभकामनाएं देता हूँ.