Appreciated By - Dr. Manoj Kumar - Chief - Commissioner - Ministry - of - Social - Justice - ,Govt. - of - India
दिनांक 25-Feb-2009 को आपके संस्थान भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ. आपके और आपकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका चौधरी के व्यक्तिगत समर्पण की भावना से मैं अभिभूत हुआ एवं विकलांग बच्चों के प्रति आप दोनों की समर्पित सेवा भाव को मैं विशिष्ठता की श्रेणी में मानूंगा. अर्थाभाव के बावजूद जो प्यार एवं आत्मीयता से आप इन विकलांग बच्चों की सेवा करते हैं, वह निश्चित तौर पर उल्लेखनीय है. आप जैसे लोगों के बदौलत ही सरकारी एजेंसियाँ अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्षम हो पाती है. यह खेद का विषय है की इन सब के बावजूद सरकारी उपेक्षा कारण कार्यक्रम सञ्चालन में आपकों कठिनाई हो रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से सम्बध्द सरकारी विभाग एवं मंत्रालय को इस सम्बंधित निर्देश दूंगा. आपसे अनुरोध है की सभी बाधाओं के बावजूद आप अपने सत्कर्म में निर्वाध प्रयत्नशील रहें. चुनौतियां एवं बाधाएं स्वतः दूर हो जायेगी. स्वैक्छिक संगठनों के लिए आप मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के श्रोत हो सकते हैं.