- Dr. Raghuvansh Pd. Singh
- सदस्य लोक सभा Government of India
- March 19, 2012
Appreciated By - Dr. Raghuvansh Pd. Singh - सदस्य - लोक - सभा - Government - of - India
आज दिनांक 19-March-2012 को बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान कलमबाग चौक मुजफ्फरपुर का औचक निरिक्षण करने का मौका मिला. संस्था वर्ष 2001 से मूक-बधिर आवासीय 70 गैर आवासीय 63 मूक-बधिर छात्र छात्राएं है. जो शिक्षण-प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, स्पीच थेरेपी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. निःशक्त जनों की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य है. मैं संस्था के उज्जवल भविय की कामना करता हूँ.