- कैo जय नारायण प्रo निषाद
- सदस्य लोक सभा Government of India
- March 20, 2013
Appreciated By - कैo जय नारायण प्रo निषाद - सदस्य - लोक सभा - Government - of - India
संस्थान में जाकर मैंने करीब उन सभी बच्चों से मिला और खान-पान और शिक्षण-प्रशिक्षण के सम्बन्ध में सभी बच्चों से मुखातिब हुआ और जानकारी प्राप्त किया. इसके ओर से मैं अपनी ओर से संस्थान के मुखिया श्री उपेन्द्र चौधरी और संस्थान परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह संस्थान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च आदर्श प्रस्तुत करें. मैं संस्था के उज्जवल भविय की कामना करता हूँ.