- पशुपति राम
- आयकर अधिकारी मुंगेर बिहार
- August 25, 2002
Appreciated By - पशुपति राम - आयकर अधिकारी - मुंगेर - बिहार
इस संस्था के द्वारा निःशक्तता के क्षेत्र में काफी उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है. इस संस्था के भ्रमण के क्रम में इसके कार्यकलापों को काफी करीब से अवलोकन का अवसर मिला. इस संस्था द्वारा संचालित मूक-बधिर अवासिये विद्यालय 2001 से संचालित किया जा रहा है. ईश्वर इनके अन्दर यही सेवा भाव बनाए रखे ताकि इनके माध्यम से निःशक्तजनों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिल सके. हम इस संस्था के उज्जवल भविय की कामना करते हूँ.