- सतेन्द्र नारायण कंठ
- जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर बिहार
- January 31, 2017
Appreciated By - सतेन्द्र नारायण कंठ - जिला शिक्षा पदाधिकारी - मुजफ्फरपुर - बिहार
निःशक्तजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वयंसेवी संस्था बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान का स्थानीय निरिक्षण करने का अवसर मिला. संस्था द्वारा वर्ष-2001 से संचालित मूक-बधिर विशेष आवासीय विद्यालय चलाया जा रहा है, जिसमें 140 छात्र-छात्राएं है जिसमे 84 आवासीय एवं 56 गैर आवासीय छात्र-छात्राएं है जिसे शिक्षण-प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्पीचथेरपी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.मैं निःशक्त बच्चे एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.