- हरिनारायण पासवान
- जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुजफ्फरपुर बिहार
- July 7, 2017
Appreciated By - हरिनारायण पासवान - जिला आपूर्ति पदाधिकारी - मुजफ्फरपुर - बिहार
निःशक्तजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वयंसेवी संस्था बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान का स्थानीय निरिक्षण करने का अवसर मिला. इस संस्था के सचिव श्रीमती दीपिका चौधरी पीड़ित मानवता के लिए पुर्णतः समर्पित है. संस्था द्वारा वर्ष-२००१ से संचालित मूक-बधिर विशेष अवासिए विद्यालय चलाया जा रहा है.मैं निःशक्त बच्चे एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.