Appreciated By - विकलांगता, स्वपरायानाता, प्रमास्तिस्क अंगघात, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग - समाहरणालय, मुजफ्फरपुर, बिहार
सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के पत्रांक - ४४६, दिनांक २६-०३-२०१५ के आलोक में विकलांगता अर्थात स्वपरायानाता (Autism), प्रमास्तिस्क अंगघात (Cerebaral Palsy), मानसिक मंदता (Mental Retardation) एवं बहुविक्लान्गता (Multiple Disabilities) से ग्रसित व्यक्तियों के कल्याण के लिए जिले में लोकल लेवल कमिटी का गठन जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में किया जाता है.