- प्रातः कमल
- January 3, 2008
- Company News
उम्मीदों के चिराग जलाती एक दुनिया
बिहार के सांस्कृतिक शहर में एक कोना ऐसा है जहां का माहौल किसी आश्रम से कम नहीं. कलमबाग चौक जैसे व्यस्त चौराहे के एक कोने पर मूक बधिरों की एक ऐसी दुनिया बसी है जहां सिर्फ उम्मीद के चिराग जलते हैं. दूर से आते-जाते इस दुनिया की झलक नहीं मिल सकती. यहाँ सामान्य जिन्दगी से कटे हुए ऐसे बच्चे रहते हैं जिन्हें पढ़ा-लिखा कर जिन्दगी के आगे की लड़ाई के लिए तैयार किया जाता है.