- दैनिक जागरण
- August 8, 2016
- Right To Education
जगा रहे शिक्षा एवं संघर्ष की चेतना'
सड़क किनारे भटकते दिव्यांग बच्चे को देख सभ्य कहे जाने वाले लोग नाक-भौं सिकोड़ते हुए आगे बढ़ जाते है. लेकिन उपेन्द्र चौधरी का ह्रदय अपनत्व के बोध से भर उठता है. वे ऐसे बच्चों को अपने साथ लाते है. उनके खाने-पिने का ध्यान रखते है, शिक्षा-दीक्षा देते है.