- दैनिक जागरण
- August 8, 2017
- Celebrations
रक्षाबंधन - भाईयों की कलाईयों पे बाँधा प्यार भरा धागा - 2017
कलमबाग चौक स्थित मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में विभिन्न धर्मों से जुडी छात्राओं ने छात्रों को राखी बाँधी. एक दुसरे को मिठाई खिलाई. इस अवसर पर स्कूल के संचालक उपेन्द्र चौधरी, रेडक्रॉस सोसाइटी के उदय शंकर प्रसाद सिंह, राजनारायण सिंह, सहित सभी शिक्षक व् कर्मचारी भी मौजूद थे.