- हिन्दुस्तान
- August 3, 2012
- Celebrations
बेजुबान बच्चियों ने हाकर बंधुओं को बाँधा रक्षा सूत्र
ये बच्चियां बेजुबान भले थी लेकिन इनकी आँखों की चमक इनकी ख़ुशी जाहिर कर रही थी. इन आँखों में उन सैकड़ों अनाम भाईयों के प्रति असीम प्रेम उमड़ रहा था, जिन्हें आज से पहले वे जानती तक नहीं थी. यही प्यार उनकी आँखों में 'हिन्दुस्तान' के प्रति भी छलक रहा था.