- आउटलुक मैगनीज
- November 6, 2006
- Company News
सतत प्रयास करते-करते, मुश्किलें आसां हो गईं
बिहार के सांस्कृतिक शहर मुजफ्फरपुर में एक कोना ऐसा है जहां का माहौल किसी आश्रम से कम नहीं. कलमबाग चौक जैसे व्यस्त चौराहे के एक कोने पर मूक-बधिरों की एक ऐसी दुनिया बसती है जहां सिर्फ उम्मीद के चिराग जलते है. दूर से आते-जाते आपको इस दुनिया की झलक नहीं मिल सकती. यहाँ सामान्य जिन्दगी से कटे ऐसे बच्चे रहते हैं जिन्हें पढ़ा-लिखा कर जिन्दगी की लड़ाई के लिए तैयार किया जाता है.