- हिन्दुस्तान
- January 1, 2017
- Celebrations
नए साल पर धमाल मचाएंगे मूक बधिर बच्चे
सुनाने एवं बोलने में असमर्थ फिर भी नए साल मानाने की मन में हजारों उमंग. ऐसे बच्चे भी इस जश्न को मानाने की पूरी तैयारी में लगे है. कलमबाग चौक स्थित बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संसथान में रह रहे बच्चे नए साल पर यहाँ रह रहे अपने दोस्तों के साथ धमाल मचायेंगें.