- दैनिक जागरण
- August 4, 2017
- Company News
दिव्यांगो की गूंजती आवाज - Roaring Voice
ये मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संसथान केंद्र के मूक-बधिर आवासीय विद्यालय की दिव्यांग बच्चियां है, जो पढाई में मशगूल है. इन मूक-बधिर बच्चियों को जब आस्थाई रूप से श्रवण शक्ति हासिल करने वाला कृत्रिम यन्त्र (Hearing Aid) मिला तो उनकी बांछे खिल उठी. फिर क्या था, वे जोर-होर से आवाज निकालते हुए पाठ याद करने लगी. लग रहा था वे अपनी गूंजती आवाज से व्यवस्था को जगाना चाहती है.