- हिन्दुस्तान
- December 3, 2010
- Company News
उपेन्द्र चौधरी बने मूक-बधिरों की आवाज
मुजफ्फरपुर का कलमबाग चौक, इसकी एक गली में मूक-बधिरों की दुनिया है. इसे बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय के नाम से जाना जाता है. यहाँ पढ़ने वाले छात्र न तो बोल पाते है और न सुन पाते हैं. संस्था के प्रयास और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण ने इन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा किया है. संचालक उपेन्द्र चौधरी कहते है की वे यहाँ बच्चों को एहसास दिलाते की वे कमजोर नहीं है.