- राष्ट्रिय सहारा
- April 4, 2007
- Competition
विकलांगो के लिए प्रेरणास्रोत बनी उर्वशी
बचपन से ही मूक बधिर उर्वशी साहू विकलांगो प्रेरणास्रोत बनी. पटना में हाल इ में संपन्न हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय विकलांग खेल कूद प्रतियोगिता में उर्वशी साहू ने तीन स्वर्ण पदक जित कर यह प्रमाणित कर दिखाया है की कुछ करने की मन में लगन और प्रतिभा हो तो हर बाधा दूर हो जाती है.