
निःशक्तजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वयंसेवी संस्था बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान का स्थानीय निरिक्षण करने का अवसर मिला. इस संस्था के सचिव श्रीमती दीपिका चौधरी पीड़ित मानवता के लिए पुर्णतः समर्पित है. संस्था द्वारा वर्ष-२००१ से संचालित मूक-बधिर विशेष अवासिए विद्यालय चलाया जा रहा है.मैं निःशक्त बच्चे एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.

निःशक्तजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वयंसेवी संस्था बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान का स्थानीय निरिक्षण करने का अवसर मिला. संस्था द्वारा वर्ष-2001 से संचालित मूक-बधिर विशेष आवासीय विद्यालय चलाया जा रहा है, जिसमें 140 छात्र-छात्राएं है जिसमे 84 आवासीय एवं 56 गैर आवासीय छात्र-छात्राएं है जिसे शिक्षण-प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्पीचथेरपी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.मैं निःशक्त बच्चे एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.

मुझे निःशक्तता के क्षेत्र में कार्यरत बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान, कलमबाग चौक, मुजफ्फरपुर, का स्थलिए निरिक्षण करने का अवसर मिला. इनके यहाँ निःशक्तता के क्षेत्र में काफी उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है. इस संस्था के सचिव श्रीमती दीपिका चौधरी पीड़ित मानवता के लिए पूर्णतः समर्पित है. मैं संस्था के उज्जवल भविय की कामना करता हूँ.

संस्थान में जाकर मैंने करीब उन सभी बच्चों से मिला और खान-पान और शिक्षण-प्रशिक्षण के सम्बन्ध में सभी बच्चों से मुखातिब हुआ और जानकारी प्राप्त किया. इसके ओर से मैं अपनी ओर से संस्थान के मुखिया श्री उपेन्द्र चौधरी और संस्थान परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह संस्थान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च आदर्श प्रस्तुत करें. मैं संस्था के उज्जवल भविय की कामना करता हूँ.

I had an opportunity to visit BABA GARIBNATH VIKLANG SAH JAN SEVA SANSTHAN in function organized by the regional office, Punjab National Bank, Muzaffarpur in 2012. This intitution is providing eduction and rehabiliitation services to the deaf and dumb children having from poorer section of society. The dedication committment hard work of the persons associated in running this institution is commendable. I wish all success in future endeavours.

आज दिनांक 19-March-2012 को बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जन सेवा संस्थान कलमबाग चौक मुजफ्फरपुर का औचक निरिक्षण करने का मौका मिला. संस्था वर्ष 2001 से मूक-बधिर आवासीय 70 गैर आवासीय 63 मूक-बधिर छात्र छात्राएं है. जो शिक्षण-प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, स्पीच थेरेपी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. निःशक्त जनों की सेवा पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य है. मैं संस्था के उज्जवल भविय की कामना करता हूँ.

This is to certify that BABA GARIBNATH VIKLANG SAH JAN SEVA SANSTHAN, Kalambag Chowk, Muzaffarpur is actively engaged in the works of imparting education and rehabilitation to the Deaf And Dumb, male and female students for the last three years. I am aware of the activities of this institution and appreciated their efforts in this regard. I wish them all success.